Afg vs Ire: चाचा के साथ क्रिकेट मैदान में उतरा भतीजा, टेस्ट मैंच में दिखा अनोखा नजारा

Afg vs Ire: चाचा के साथ क्रिकेट मैदान में उतरा भतीजा, टेस्ट मैंच में दिखा अनोखा नजारा

Afg vs Ire: अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच आज से शुरू हुआ। इसमें अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। ये मैच अबू धाबी में खेला जा रहा है। इस मैच में काफी रोचक चीज देखने को मिली। जहां अफगानिस्तान ने ओपनिंग पर चाचा और भतीजे की जोड़ी देखने को मिली।

टी20 में चर्चा में आई जोड़ी

 दरअसल, पिच पर ओपनिंग करने इब्राहिम जादरान और नूर अली जादरान आए जो रिश्ते में चाचा-भतीजे लगते हैं। इन दोनों की जोड़ी चर्चा में तब आई थी जब इब्राहिम जादरान ने अपनी टी20कप्तानी में चाचा नूर अली को डेब्यू कैप सौंपी थी। अब इस बार दोनों इस टेस्ट में ओपनिंग करने उतरे।

7वें ओवर में टूट गई जोड़ी

लेकिन आबू धाबी टेस्ट में दोनों की जोड़ी फ्लॉप रही। ये जोड़ी 7वें ओवर में टूट गई। दरअसल, 7वें ओवर की तीसरी गेंद में मार्क अडेयर के शिकार नूर अली जादरान हो गए। नूर जादरान 27 गेंदों में 7 रन ही बना पाए।  फिर अफगानिस्तान को उसी ओवर में एक और झटका लगा। रहमत शाह पिच पर आए लेकिन वो खाता भी नहीं खोल पाए और वो 3 गेंद खेलकर अडेयर की गेंद पर आउट हो गए।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा रहा है रिकॉर्ड

नूर अली जादरान पहली पारी में फेल तो हो गए लेकिन इस खिलाड़ी का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। नूर अली ने 19 मैचों में 42 से ज्यादा की औसत से 1480 रन बनाए हैं। उन्होंने 4 शतक और 8 अर्धशतक मारे हैं। वहीं डेब्यू टेस्ट में नूर अली जादरान ने कुल 78रन बनाए थे। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे टेस्ट में वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Leave a comment