भगवा विवाद के बीच 'पठान' के लिए एडवांस बुकिंग, इस देश के 7 थिएटर Housefull

नई दिल्ली: बॉलीवुड किंग शाहरुख़ खान की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी, 2023 को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का जब पहला गाना 'बेशर्म रंग' सामने आया तो बड़ा विवाद खड़ा हुआ। लोगों ने फील के गाने को आपत्तिजनक बताते हुए दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी पाए सवाल उठाए। नतीजा सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म से आपत्तिजनक कंटेंट हटाने की सलाह दी। इस पूरे विवाद के बीच फिल्म को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही टिकट की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।
इस देश में शुरू हुई टिकट की एडवांस बुकिंग
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, बीते 28 दिसंबर से जर्मनी में पठान की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। जर्मनी में पठान के थिएटर की बुकिंग के स्क्रीनशॉट बीती रात से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। दरअसल, जर्मनी के मल्टीप्लेक्स चेन की वेबसाइट पर फिल्म की टिकट बिक्री शुरू कर दी गई है।
ये 7 थिएटर्स हाउसफुल
बर्लिन, एसेन, डैमटोर, हार्बर, हनोवर, म्यूनिख और ऑफेन बैंक में 7 थिएटरों में बुधवार, 25 जनवरी को पठान के शो लगभग फुल हैं। रिपोर्ट मे कहा गया, 'जर्मनी की जर्मनी का रिएक्शन देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही दूसरे देशों में भी टिकट की बिक्री शुरू की जा सकती है।
जर्मनी से फिल्म को मिले रिस्पॉन्स के बाद मेकर्स को उम्मीद है कि इस दमदार एक्शन वाली फिल्म को भारत में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है। गौरतलब है कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान का टीजर सामने आते ही विवाद शुरू हो गया था।
Leave a comment