
Ajit Doval Biography: बॉलीवुड में इन दिनों बॉयोपिक बनाने की होड़ लगी हुई है। इस बीच “उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक”और “आर्टिकल 370”जैसे शानदार फिल्म बना चुके आदित्य धर एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजित डोभाल के जीवन पर आधारित होने वाली है। यह फिल्म मल्टी स्टारर होने वाली है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका रणवीर सिंह निभाएंगे। हालांकि, इसके अलावा भी कई अन्य बड़े स्टार इस फिल्म का हिस्सा रहेंगे। बता दें, अजित डोभाल के निजी और खास कर उनके जेम्स बॉन्ड वाली जीवन के बारे में अधिकत्तर लोग जनाना चाहते हैं। इस फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है। लेकिन एक बात तो तय है कि फिल्म जरुर शानदार होने वाली है।
मल्टी स्टारर होगी फिल्म
आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल भी दिखेंगे। ये सभी इस फिल्म में रॉ एजेंट की भूमिका में दिखाई देंगे। इन सबके अलावा संजय दत्त भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। वो इस फिल्म में वो विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे। जानकारी के अनुसार, इस फिल्म की अधिकत्तर शूटिंग मुंबई और फिर थाईलैंड और कनाडा में होगी। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा मेकर्स के द्वारा नहीं की गई है। वहीं, बात करें फिल्म प्रोडक्शन की, तो इसका निर्माण जियो स्टूडियो की ज्योति देशपांडे ने लोकेश धर और आदित्य धर ने साथ उनके बैनर बी62 के तहत किया है।
कौन हैं अजित डोभाल
लंबे समय से लोगो की इक्षा थी कि अजित डोभाल के जीवन के ऊपर कोई बॉयोपिक बनाए। इसकी बड़ी वजह उनकी वो जिंदगी है, जिसके बारे में वो अधिक बात नहीं करते हैं। यानि जब वो रॉ एजेंट के रुप में काम करते थे तो उन्होंने देश के लिए ऐसे बहुत से काम किए हैं, जिसकी कहानियां फिल्म में इस्तेमाल की जाती है। अजित डोभाल को असल जीवन का जेम्स बॉन्ड कहा जाता है। क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान में कई महीनों तक रहकर जासूसी किया था। वर्तमान में वो भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार हैं।
Leave a comment