ADIPURUSH: रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने तोड़ा ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR का रिकार्ड,फिल्म को लेकर हुआ था विवाद

ADIPURUSH: रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने तोड़ा ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR का रिकार्ड,फिल्म को लेकर हुआ था विवाद

 Adipurush Trailer: प्रभास, कृति सैनन और सैफ अली खान की फिल्म जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिसके रिलीज से पहले ही बवाल हो गया था और विवाद इतना बढ़ गया की मूवी को पोस्टपोन तक करना पड़ गया । हम बात कर रहे हैं आदिपुरुष की । अब इसी फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया और इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही बड़े बड़े रिकार्ड तोड़ दिए है। मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर मंगलवार, 9 मई को रिलीज हो चुका है। बीते साल विवादों में घिरने और रिलीज टलने के बाद से ही फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। अब मेकर्स इस फिल्म को 16 जून, 2023 को रिलीज करने जा रहे हैं। है। इस ट्रेलर ने ऑस्कर-विनिंग आरआरआर का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, इस फिल् का ट्रेलर सबसे जल्दी सबसे ज्यादा व्यूज हासिल करने वाला ट्रेलर बन गया है। 

आदिपुरुष' के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से हर पल इसके व्यूज बढ़ते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद इसकी व्यूअरशिप से जुड़े कुछ आंकड़े सामने आए हैं, जिनसे यह पता लगता है कि इस ट्रेलर ने एसएस राजमौली की फिल्म 'आरआरआर' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। गौरतलब है कि 15 घंटे में सभी भाषाओं को मिलाकर आदिपुरुष के ट्रेलर को 57.20 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं जबकि 'आरआरआर' के ट्रेलर को 24 घंटे में 51.12 मिलियन व्यूज हासिल हुए थे। इस तरह यह अब तक का सबसे कम समय में सबसे ज्यादा व्यूज हासिल करने वाला ट्रेलर बन चुका है।  अब ट्रेलर रिलीज हुए 21 घंटे बीत चुके हैं, इसके व्यूज सिर्फ हिंदी में ही 49 मिलियन हो चुके हैं। 

बताते चलें, 'आदिपुरुष' महाकाव्य रामायण पर आधारित एक पौराणिक कथा पर बनी फिल्म है। फिल्म में प्रभास भगवान राम के रूप में, कृति सैनन सीता के रूप में, सनी सिंह लक्ष्मण के रूप में और सैफ अली खान एक रावण के रूप में हैं। फिल्म के निर्देशक ओम राउत हैं। फिल्म का ट्रेलर हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, मलयालम, तमिल और कन्नड़ में भी रिलीज किया गया है। फिल्म इन सब भाषाओं में 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a comment