ADIPURUSH: रिलीज होने से पहले आदिपुरुष का कलेक्शन 432 करोड़ रुपये पार, मेकर्स में खुश की दौड़ी लहर

ADIPURUSH: रिलीज होने से पहले आदिपुरुष का कलेक्शन 432 करोड़ रुपये पार, मेकर्स में खुश की दौड़ी लहर

Entertainment: एक्टर प्रभास और  कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वही इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, लेकिन एडवांस बुकिंग ने फिल्म के रिलीज होने से पहले ही मेकर्स को खुश कर दिया है। बता दें कि लोग 2 -2 हजार रूपये में एडवांस बुकिंग कर रहे है। पहले दिन की बात करें तो एडवांस बुकिंग में 2से 5करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया था।

दरअसल शनिवार शाम को मेकर्स ने एडवांस बुकिंग चालू की थी। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले ही दिन एडवांस बुकिंग में 2से 5करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया था। फिल्म के रिलीज के पहले ही इसके करोड़ो की कमाई करने का अनुमान है। जिससे मेकर्स की खुश का ठिकाना नहीं है।

 फिल्म 'आदिपुरुष' 500करोड़ के बजट से बनी है। वहीं एडवांस बुकिंग के अनुमान से फिल्म हीट होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रभास-कृति की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ने अपने म्यूजिक, सेटेलाइट और अन्य डिजिटल राइट्स को बेचकर 432करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

Leave a comment