THE KERALA STORY: जिन सीन पर सेंसर ने चलाई थी कैंची, अदा शर्मा ने दिखाई उनकी झलक

THE KERALA STORY:  जिन सीन पर सेंसर ने चलाई थी कैंची, अदा शर्मा ने दिखाई उनकी झलक

The kerala story: फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ में भारत सहित दुनिया के 40 देशो में पसंद किया जा रहा है। वहीं फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है। लेकिन इस फिल्म के पिलीज होने से पहले कई समस्याओं का समना कना पड़ा इतना ही नहीं इस फिल्म को बैन करने पर भी काफी जोर दिया गया था, लेकिन विवाद के बीच इसे रिलीज किया गया और फिर लोगों की पसंद बनती चली गई।

इतना ही नहीं पश्चिम बंगाल में भी फिल्म की रिलीज से बैन हटा दिया गया है। वहीं सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को देखा और कुछ सीन को डीलीट करवाया दिया था जिससे अब फिल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है। बता दें कि सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को CBFC ने ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया था। यह फिल्म देखने के लिए दर्शक की उम्र में कम से कम 18वर्ष होनी चाहिए।

दरअसल अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में चार फोटोज शेयर की है। ये वह फोटोज है जिन  पर सेंसर बोर्ड ने डिलीज करवा दी थी। पहली फोटो में शालिनी उन्नीकृष्णन (अदा शर्मा) अपने पति (विजय कृष्णा) के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। अदा ने फोटो शेयर करते  हुए लिखा कि भले ही वो बाहर से सीरियस नजर आ रहे हैं, लेकिन अंदर ही अंदर वो मुस्कुरा रहे हैं।

दूसरी फोटो में अदा फिल्म प्रोड्यूसर आशिन ए. शाह के साथ विदेशों में मिल रहे फिल्म के रिस्पॉन्स को देख रही हैं। जर्मनी में फिल्म के शो हाउसफुल जा रहे हैं। अदा ने कैप्शन में कनाडा और अमेरिकी के फैंस को शुक्रिया भी कहा है। अंतिम फोटो में अदा शर्मा एक भैंस के साथ नजर आ रही हैं। भैंस का नाम मीनाक्षी होता है। एक्ट्रेस ने बताया कि वह और मीनाक्षी यूके में फिल्म की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

Leave a comment