Paras Chhabra Removed Akanksha Puri Tattoo: एक्टर पारस छाबड़ा ने हटाया गर्लफ्रेंड आकांक्षा का टैटू, अब बनवाया बिग बॉस का टैटू

Paras Chhabra Removed Akanksha Puri Tattoo: एक्टर पारस छाबड़ा ने हटाया गर्लफ्रेंड आकांक्षा का टैटू, अब बनवाया बिग बॉस का टैटू

नई दिल्लीटीवी एक्टर और बिग बॉस से अपनी पहचान बनाने वाले पारस छाबड़ा ने लंबे वक्त से अपनी एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी के नाम का टैटू हटवाना चाहते थे. जब वो बिग बॉस के घर में थे, तो तब से लेकर शो से निकलने के बाद वो बिजी हो गए थे. फिर कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लग गया था. फाइनली अब जाकर आखिरकार पारस छाबड़ा ने आकांक्षा का टैटू अपने हाथ से हटवा दिया है.

आपको बता दें की पारस छाबड़ा ने एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा के नाम की जगह अब बिग बॉस की आंख का टैटू बनवाया है. पारस ने टैटू बनवाते वक्त उसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है. जहां आकांक्षा का नाम लिखा था उसे हटवाकर पारस ने बड़ी सी आंख बनवाई है. इस वीडियो को शेयर करते हुए पारस ने कैप्शन में लिखा- बिग बॉस ने मेरी आंख खोल दी. वैसे पारस छाबड़ा का ये टैटू काफी अलग लग रहा है. फैंस को एक्टर का ये नया टैटू काफी पसंद भी आ रहा है.

बात करें पारस छाबड़ा और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा की तो वह पहले रिलेशनशिप में थे. लेकिन धीरे धीरे उनका रिश्ता तनाव से गुजरने लगा, और बिग बॉस में जाने से पहले भी पारस और आकांक्षा के रिश्ते में मनमुटाव था. लेकिन शो में जाने के बाद घर में उनकी माहिरा शर्मा से नजदीकियां बढ़ने लगीं और पारस ने आकांक्षा के खिलाफ बयानबाजी करनी शुरू कर दी थी, और पारस ने बिग बॉस के घर में ही आकांक्षा से ब्रेकअप का ऐलान कर दिया था, इसके बाद से पारस और आकांक्षा का रिश्ता खराब होने लगा. और फिर आकांक्षा ने पारस से सभी रिश्ते तोड़ दिए.

Leave a comment