
नई दिल्ली : भारत में लगातार कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है.इसके चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में फैन्स और स्टार्स दोनों ही मोबाइल स्क्रीन पर अपना ज्यादा समय बिता रहा है. कई बॉलीवुड सितारे अपने फैन्स के लिए लगातार तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इस दौरान फैन्स का हौसला बढ़ाने के लिए कई स्टार्स तो काफी क्रिएटिव भी हो गए हैं. वही बॉलीवुड के एक एक्टर ऐसे भी हैं जिन्हे कोरोना वायरस हो गया हैं, जी हां हिंदी फिल्मों और टीवी के वरिष्ठ कलाकार किरण कुमार अब इस जानलेवा वायरस के शिकार हो गए हैं.
खबरों की मानें तो उन्होंने पिछले 10 दिनों से अपने आप को घर में क्वारंटीन कर रखा है, और इस खबर की पुष्टि उन्होंने खुद की है. किरण कुमार ने बताया कि उन्हें इस बीमारी के कोई भी लक्षण नजर नहीं आए थे, वह एकदम ठीक थे. किरण ने ये भी बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई खांसी, बुखार, सांस लेने में कोई भी दिक्कत नही थी. लेकिन जब उन्होंने अपने फैमिली के कहने के बाद अस्पताल में टेस्ट करवाया तो वह टेस्ट कोरोना पॉजिटिव निकला, जिसकी वजह से किरण फिलहाल अपने घर में क्वॉरेंटाइन हैं. अब आने वाले कुछ दिनों में उन्हें फिर से चेकअप कराने की जरूरत पड़ेगी.
आपको बता दें कि किरण कुमार को बॉलीवुड में 'तेजाब' और 'खुदा गवाह' जैसी फिल्मों में बेहतरीन नकारात्मक किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. इन फिल्मों के लिए उनकी काफी सराहना भी हुई थी. वहीं फिल्म धड़कन में वह शिल्पा शेट्टी के पिता के रोल में नजर आए थे, जिसमें लोगों ने उन्हे काफी पसंद भी किया था. किरण कुमार बॉलीवुड के जाने माने कलाकार जीवन कुमार के बेटे हैं
Leave a comment