गाजियाबाद में आंधी का कहर ACP, दफ्तर की छत गिरी; सब-इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत

गाजियाबाद में आंधी का कहर ACP, दफ्तर की छत गिरी; सब-इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत

Ghaziabad StormTragedy: दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शनिवार की देर रात आंधी-तूफान के चलते अंकुर विहार स्थित एसीपी दफ्तर के कमरे की छत अचानक से गिर गई। इस हादसे में कमरे में सो रहे 58 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा छत के मलबे के नीचे दब गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आंधी-तूफान की वजह से दफ्तर की छत गिरने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा
गाजियाबाद के अंकुर विहार में एक दुखद घटना ने सबको झकझोर दिया। एसीपी दफ्तर के एक कमरे की छत बारिश के दौरान अचानक ढह गई। मलबे के नीचे दबकर सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा (58) की मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची, लेकिन कमरे का दरवाजा खुला देखकर शक हुआ। तलाशी में मिश्रा मलबे में दबे मिले, जिनकी मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
 
एक सप्ताह में दूसरा तूफान
यह एक सप्ताह में दूसरा बड़ा तूफान था। इससे पहले 21 मई को भी दिल्ली-एनसीआर में 50-70 किमी/घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली थी। मौसम वैज्ञानिकों ने पश्चिमी विक्षोभ और काल बैसाखी को इसका कारण बताया। तूफान ने क्षेत्र में जनजीवन को प्रभावित किया, और प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
 

Leave a comment