Abhishek Bachchan: “मैं अभी भी…”, ऐश्वर्या राय से तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन ने कह दी ये बात

Abhishek Bachchan: “मैं अभी भी…”, ऐश्वर्या राय से तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन ने कह दी ये बात

Abhishek Bachchan First Reaction on Divorce:  अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए। बॉलीवुड के इन मशहूर कपल को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आ रही है। इन अफवाहों के मुताबिक कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या राय, बच्चन परिवार से अलग रह रही है। इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय तलाक लेने वाले है। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वो ऐश्वर्या राय से तलाक लेने के बारे में बात कर रहे थे। लेकिन अभिषेक बच्चन ने बताया कि वो वीडियो डीपफेक था और वो अभी भी शादीशुदा है।

जब एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय और उनकी तलाक कि अफवाहों को लेकर सवाल किया गया। तब इस पर जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि चीजों को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया और एक सेलिब्रिटी होने के नाते उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि मुझे इस बारे में आपसे कुछ भी नहीं कहना है। दुख की बात ये है कि आप सभी ने पूरे बात को बढ़ा चढ़ाकर पेश कर दिया है। मैं समझता हूँ आप ऐसा क्यों करते हैं। आपको कुछ स्टोरीज फाइल करनी होगी। ये ठीक है, हम सेलिब्रिटी है, हमें इसे लेना होगा, अभी भी मैं शादी शुदा हूं, सॉरी।

इस घटना के बाद तलाक की अफवाहों को मिली हवा

गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी को अब तक 17 साल हो गए हैं। इस कपिल की एक बेटी भी है, जिनका नाम आराध्या बच्चन है। वहीं तलाक की अफवाहों की खबर तब शुरू हुई जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ऐश्वर्या, बच्चन फैमिली से अलग अपनी बेटी आराध्या के साथ एंट्री लेती हुई नजर आई। इसके बाद से ही कहा जाने लगा है कि कपिल के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। इसके अलावा अभिषेक बच्चन ने भी एक तलाक वाली पोस्ट को लाइक किया था, जिसके बाद इन अफवाहों को और ज्यादा हवा मिल गई थी।

Leave a comment