
नई दिल्ली: देशभर में मशहूर शो बिग बॉस 16 में हमेशा से टॉप पर रहने वाले कंटेस्टेंट्स में से एक अब्दू रोजिक थे। उन्होंने अपनी मासूमियत और खुशमिजाज रवैये से पूरे देश का दिल जीत लिया था। हालांकि बीते एपिसोड में उनका एविक्शन हर किसी के लिए शॉकिंग रहा था। भले ही वह अपने करियर के लिए शो से बाहर गए हो, लेकिन फैंस काफी दुखी है और वे उनकी वापसी की मांग कर रहे है। अब अब्दू रोजिक ने शो में अपनी वापी पर रिएक्शन दिया है।
बता दें कि, अब्दू रोजिक ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) से बाहर हो चुके हैं. हालांकि, वह हमेशा के लिए बिग बॉस से बाहर नहीं हुए हैं, बल्कि अपने करियर के लिए ब्रेक लिया है। उन्हें एक लाइफ चेंजिंग मौका मिला है, जिसे उनके मैनेजमेंट टीम ने स्वीकार कर लिया। ‘बिग बॉस 16’ में उनकी वापसी हो सकती है, लेकिन बतौर कंटेस्टेंट या मेहमान ये फैसला घरवालों पर है। खैर, बिग बॉस से बाहर निकलते ही अब्दू ने अपने चाहने वालों के साथ लाइव सेशन किया।
एविक्शन के बाद अब्दू रोजिक ने कही ये बात
वहीं अब्दू रोजिक ने अपने फैंस के साथ लाइल सेशन किया है। इस दौरान उन्होंने बिग बॉस और अपनी वापसी को लेकर बात कही है। दरअसल उन्होंने कहा है कि बिग बॉस सबसे अच्छा शो है। मुझे बिग बॉस बहुत पसंद है। इसके अलावा उन्होंने अपने वालों को शुक्रिया किया, जिन्होंने उन्हें बहुत सपोर्ट किया है। अब्दू ने बताया कि अपना काम निपटाने के बाद वह शो में बापसी करेंगे। उन्होंने कहा मैं बिग बॉस में वापस आऊंगा।
Leave a comment