
Zakir Khan New Show: इन दिनों अपने आने वाले शो आपका अपना जा खीर को लेकर कॉमेडियन जाकिर खान खुब सुर्खियां बटोर रहे हैं। ये शो जाकिर के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस शो से वो अपना डेब्यू टीवी पर करने जा रहे हैं। कपिल शर्मा शो के ऑफ एयर होने के बाद सोनी टीवी की तरफ से चैनल पर कोई भी कॉमेडी का नया शो शुरू नहीं किया गया था। लेकिन अब 10 अगस्तसे नए कॉमेडी शो को लॉन्च किया जा रहा है। ऐसे में कपिल शर्मा की तुलना जाकिर खान से की जा रही है। इसके बाद अब जाकिर खान ने भी इस पर जवाब दिया है।
बता दें कि कपिल शर्मा और उनके शो के साथ तुलना को लेकर जाकिर खान ने कहा, “ मैं कपिल शर्मा के साथ तुलना के लिए बिलकुल भी तैयरा नहीं हूं। वो बहुत बड़े आर्टिस्ट हैं। हमारा क्या उनसे मुकाबला होगा। वो पायनियर आदमी है। उन्होंने जब टीवी पर शो किया था और उनका जब वो शो चला, जिस तरह से उनकी तरक्की हुई, उसका बहुत फायदा हम जब दिल्ली में बैठकर काम करने वाले छोटे आर्टिस्ट थे, तब भी हमें हुआ था, फिर जब थोड़ा मुंबई में हमारा काम चला तब भी इस बात का हमें फायदा मिला” ।
कपिल शर्मा की हुई तारीफ
वहीं आगे जाकिर खान ने कहा, “ आर्च फील्ड एक ऐसी फील्ड है, जहां कोई भी इंसान अगर अपना काम भी ईमानदारी से करे तो भी उसका बहुतों को फायदा होता है। उगते सूरज से कइयों को रौशनी मिलती है और ये शादद सूरज को भी नहीं पता होता। हम उन घरों में से हैं, जिनको कपिल की वजह से फायदा हुआ और इस बात को कहने में हमें बिलकुल भी शर्म नहीं है। वो भी हमारे लिए बहुत सीनियर हैं और जब भी वो हमसे मिलते हैं, बड़े प्यार से मिलते है।
Leave a comment