
ED Arrested Amanatullah khan: आप विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय की द्वारा अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दिल्ली वक्स बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज सुबह आप विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पहुंची थी। जहां पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने करीब 6 घंटे की छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ की टीम को आपविधायक के आवास पर तैनात किया गया था। इसकी जानकारी खुद उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी थी। उन्होंने कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए आई है।
कई घंटों तक ली गई तलाशी
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज सुबह करीब सात बजे ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने प्रर्वतन निदेशालय की टीम को घर के अंदर आने से रोकने की कोशिश की। इस बीच अमानतुल्लाह खान और प्रवर्तन निदेशालय की टीम के बीच काफी बहस हुई. सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कई घंटों तक उसके घर की तलाशी लेने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी से पहले कही थी ये बात
वहीं गिरफ्तारी से आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था। उनके द्वारा शेयर किए गए उस वीडियो में उन्होंने कहा था कि, "अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ED मेरे घर पर पहुंच चुकी है। मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। क्या ईमानदारी से अवाम की खिदमत करना गुनाह है? आखिर ये तानाशाही कब तक? चलेगी?"
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि साल 2016 में आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के एसडीएम द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। उन्होंने शिकायत दर्ज कराते हुए विधायक अमानतुल्लाह खान पर आरोप लगाया था कि उन्होंने वक्फ बोर्ड के अंदर कई स्वीकृत और गैर-स्वीकृत पदों पर अवैध नियुक्तियां की हैं, जिसमें कुल 32 लोग शामिल थे।
Leave a comment