मेरा वह मजाक उड़ाते हैं...फिल्मों से ब्रेक लेने की ‘आमिर खान’ ने बताई असली वजह

मेरा वह मजाक उड़ाते हैं...फिल्मों से ब्रेक लेने की ‘आमिर खान’ ने बताई असली वजह

Why did Amin take a break from films: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की पिछले साल लाल सिंह चड्ढा फिल्म रिलीज हुई थी, हालांकि वह फिल्म बॉक्स पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। वहीं लाल सिंह चड्ढा की बुरी हालत देखने के बाद आमिर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ब्रेक पर जाने का ऐलान किया। वहीं अब उन्होंने ब्रेक की असली वजह बताई है। चलिए आपको बताते है कि आखिरकार आमिर ने ब्रेक लेना का क्यों फैसला लिया।

फिल्मों से आमिन ने क्यों लिया ब्रेक?

हाल ही में आमिर खान एक बुक लॉन्च इवेंट मे पहुंचे। यहां उनसे ब्रेक पर सवाल किया गया। इसके जवाब में बात करते हुए आमिर कहते हैं, 'मेरे करीबी लोग इसका मजाक बनाते हैं। वो मेरा मजाक उड़ाते हैं। वो हमेशा कहते हैं, आप हमेशा ब्रेक पर थे। तू फिल्में ही कहां करता है, जो अब ब्रेक पर है।'उन्होंने कहा, 'बतौर एक्टर जब मैं फिल्म कर रहा होता हूं, तो उसमें इतना खो जाता हूं कि लाइफ में कुछ और दिखता ही नहीं है। यही वजह है कि मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया।

एक्टर ने बताई असली वजह

आमिर ने आगे कहा कि मैं लाल सिंह चड्ढा के बाद चैंपियंस की शूटिंग करने वाला था। एक अद्भुत और दिल छू लेने वाली फिल्म है। पर मैं ब्रेक लेना चाहता था। मैं अपने परिवार, बच्चों और मां के साथ रहना चाहता हूं। मैं पिछले 35 साल से काम कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि ये मेरे करीबी लोगों के साथ गलत हो रहा है। वो वक्त आ चुका है जब जीवन को अलग तरह से अनुभव किया जाएगा।'

Leave a comment