Haryana News: हरियाणा के युवक की अमेरिका में हत्या, गैंगवार में मर्डर

Haryana News: हरियाणा के युवक की अमेरिका में हत्या, गैंगवार में मर्डर

Indiana gang war: अमेरिका के इंडियाना में एक बार फिर हुई रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई के बीच गैंगवार हुआ है। इस गैंगवार में लॉरेंस गैंग के एक गैंगस्टर वीरेंद्र सेंभी की हत्या कर दी गई है जबकि एक और गैंगस्टर के घायल होने की खबर है।  इस गैंगवार की जिम्मेदारी बलजोत और जस्सा नाम के गैंगस्टरों ने ली है। ये दोनों ही रोहित गोदारा गैंग से जुड़े है. वीरेंद्र मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला था और विदेश में बैठकर लॉरेंस के नेटवर्क को संभाल रहा था। इस हमले में एक अन्य गैंगस्टर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। इस गैंगवार की जिम्मेदारी बलजोत और जस्सा नाम के गैंगस्टरों ने ली है। ये दोनों ही रोहित गोदारा गैंग से जुड़े है. सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर बलजोत और जस्सा ने इस गैंगवार में हुई हत्या की जिम्मेदारी ली है। दोनों ने फेसबुक पर पोस्ट में बताया कि कैसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इस गैंगस्टर की हत्या उन्होंने की।  
 
बलजोत और जस्सा ने ली जिम्मेदारी 
 
इस गैंगवार की जिम्मेदारी बलजोत और जस्सा नाम के गैंगस्टरों ने ली है। ये दोनों ही रोहित गोदारा गैंग से जुड़े है।सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर बलजोत और जस्सा ने इस गैंगवार में हुई हत्या की जिम्मेदारी ली है। दोनों ने फेसबुक पर पोस्ट में बताया कि कैसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इस गैंगस्टर की हत्या उन्होंने की। दोनो ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा कि आज इंडियाना में वीरेंद्र सेंबी की हत्या की जिम्मेदारी हम बलजोत और जस्सा लेते हैं। इसने हमारे भाई जस्सा पर फायरिंग करवाई थी और हमारे कई भाइयों को नुकसान पहुंचाया था। यह शख्स लॉरेंस को अपना आका बताकर यहां उगाही और ट्रेलरों की चोरी का काला धंधा चला रहा था। यह एक संदेश है-जो हमारे खिलाफ जाएगा, उसका अंजाम यही होगा। 
 
लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग में गैंगवार 
 
ये कोई पहला मामला नहीं है जब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके विरोधी रोहित गोदारा गैंग के बीच कोई गैंगवार हुई हो। आए दिन हम इन दोनों गैंग के बीच गैंगवार की खबरें देखते हैं। इसके पहले अक्टूबर 2025 में भी दोनों के बीच गैंगवार हुआ था।अमेरिका के कैलिफोर्निया में लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर हरि बॉक्सर पर हुए कथित हमले का दावा रोहित गोदारा गैंग ने किया था। इस गैंगवार के बाद इनके बातचीत की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।इस ऑडियो में हरि बॉक्सर और आरजू बिश्नोई रोहित गोदारा से बदला लेने का दावा कर रहे थे। ऐसे ऑडियो सोशल मीडिया में  वायरल होने से दोनों गैंग के बीच गैंगवार होने की आशंका को बढ़ा रही थी हालांकि इसके बाद इंडियाना का ये मामला ही सामने आया है।  

Leave a comment