
बॉलीवुड के स्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' अपने पोस्टर के चलते सुर्खियों में बने हुए है। कल यानी बुधवार की सुबह से है 'हाउसफुल 4' के मेकर्स ने एक के बाद एक कई पोस्टर्स रिलीज करते हुए अपने चाहने वाली को किरदारों को पहचान करवाई थी।
साथ ही 'हाउसफुल 4' में जो भी किरदार दिखाई देंगे उनका लुक भी जारी किया था। इन सभी पोस्टर्स में से अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल क्रीति सेनन, क्रीति खरबंदा और पूजा हेगड़े जैसे कलाकार किरदार के लुक में दिखाई दिए थे। इन सभी पोस्टर्स के बाद मेकर्स ने 'हाउसफुल 4' का एक और पोस्टर रिलीज किया है। वायरल हो रहे इस पोस्टर में सभी कलाकार एक साथ नजर आ रहे हैं।
फिल्म 'हाउसफुल 4' का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज होने वाला है। इस नए पोस्टर को जारी करने के साथ ही 'हाउसफुल 4' के मेकर्स भी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।

Leave a comment