
नई दिल्ली: प्राचीन मंदिरों और यहां मान्यता, संस्कृति ही भारत को अन्य देशों से अलग बनाता है। भारत के कई गांवों के ऐसे रहस्य है जिससे जानकर हर कोई हैरान हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताएंगे जिसके हर घर के आने कब्र बनी हुई है।
आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के कुरनूल ज़िले में अय्या कोंडा एक ऐसा गांव है, जहां हर घर के सामने एक क़ब्र है। वहीं इस अनोखे गांव में छोटे-छोटे घर बने हुए है। साथ ही हर घर के सामने उनके बुजुर्दों की कब्र बनी हुई है। दरअसल रात के समय किसी कब्रिस्तान के आगे से गुजने में थोड़ा डर लगता है लेकिन इस में बिना किसी डर के इन कब्रों के आसपास घिमते रहते है ऐर इसका कारण है गांव में कब्रिस्तान नहीं बना हुआ है। कहा जाता है कि इस गांव में ज्यादातर लोग मालादासरी समिदाय से है।
वहीं मालादासरी समुदाय के कुल 150 परिवारों वालों ने अपने सगे संबंधियों की मौत के बाद उनके शव को घर के सामने दफ़नाना शुरू कर दिया। इस गांव के हर घर के सामने आपको एक या दो क़ब्र देखने को मिल जाएँगी। साथ ही लोग आज भी अपने घर के सामने बनी कब्र को बनाते है और पूजा भी करते हैं। कहा जात है कि इस गांव में जिस तरह इस गांव को लोग भगवान की पूजा करते है उसी तरह विधि-विधान से इन कब्रों की पूजा भी करते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि ये क़ब्र उनके पूर्वजों की हैं जिनकी वो रोज पूजा करते हैं, प्रसाद चढ़ाते हैं और अपने रिवाज़ों का पालन करते हैं। घर में पकाया जाने वाला खाना परिवार के सदस्य तब तक नहीं छूते जब तक उसे मृतकों की क़ब्र पर चढ़ाया नहीं जाता है।
Leave a comment