सोहेल संग अफेयर पर ऐसे दिया हुमा ने करारा जवाब

सोहेल संग अफेयर पर ऐसे दिया हुमा ने करारा जवाब

बीते दिनों से सलमान खान के घर पर ब्रेकअप्सी की खबरों की जैसे बाढ़ सी आ गई है। अभी तक अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के अलग होने के खबरें चर्चा में थीं, तो अब इनके घर से एक और नया नाम चर्चा में आ गया है। वो है इनके एक और भाई सोहेल खान का। बता दें कि सोहेल खान का नाम इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रे स हूमा कुरैशी के साथ जोड़ा जा रहा है। ऐसी चर्चा है कि इन दिनों कई जगहों पर दोनों को एक साथ देखा जा रहा है। ऐसे में खबर ये भी सामने आई कि सोहेल, हूमा के साथ अपना रिश्ताय जोड़ने के लिए अपनी पहली शादी को तोड़ने के लिए भी तैयार हैं। लंबे समय से प्रकाश में आ रही इस चर्चा को फाइनली विराम दिया हुमा कुरैशी ने। इस बारे में अपनी चुप्पीि तोड़ते हुए अब हुमा कुरैशी ने सामने आते हुए कहा है कि यह सब मीडिया के एक खास वर्ग का हथकंडा है। एक इंटरव्यूड के दौरान हुमा ने सोहेल के साथ अपने अफेयर का खंडन किया। उन्हों ने कहा कि उनके ध्याकन को काम से हटाने के लिए मीडिया का एक खास वर्ग ऐसी हरकतें कर रहा है। इसके साथ ही हुमा ने ये भी कहा कि जिस एक्ट्रे स का कोई फिल्मीस बैकग्राउंड नहीं होता, उसके साथ ऐसे ही किया जाता है। किसी भी स्टागर किड को ऐसी स्थि्तियों का सामना नहीं करना पड़ता है। हुमा ने ये भी कहा कि किसी महिला के काम में कडी मेहनत को इंडस्ट्री में किसी बड़े की करीबी बताकर पूरी तरह से नकार दिया जाता है। 

Leave a comment