
अपनी आने वाली फिल्म बागी में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर विद्रोही लड़की की भूमिका निभा सकती है। श्रद्धा का मानना है की वह गलत तरीके से किसी बात का विद्रोह नहीं करती इसके लिए वह किसी भी नियम को भी नहीं तोड़ सकती। शब्बीर खान निर्देशक फिल्म में वह अपने बचपन के दोस्त टाइगर श्रॉफ के साथ पहली बार काम कर रही हैा। 27 वर्षीय श्रद्धा का मनना है की वह बिना किसी कारण के विद्रोही बनने की बात का समर्थन नहीं करती।
लैक्मे फैशन वीक-2016 के कार्यक्रम में श्रद्धा ने कहा, कुछ मायनों में मैं भी विद्रोही हूं, लेकिन मैं किसी कारण से विद्रोही बनना चाहूंगी। वह कोई भी कारण हो सकता है, जिस पर मैं भरोसा करती हूं। अनावश्यक रूप से विद्रोही होने को मैं पसंद नहीं करती और न ही इसका समर्थन करती हूं। लैक्मे फैशन वीक-2016 में एबीसीडी-2 की अभिनेत्री ने डिजाइनर मसाबा के परिधानों का प्रदर्शन किया। जो की मसाबा के परिधान संग्रह फ्रांस के फोटोग्राफर मातियेउ वेनाट और जर्मन कलाकार कैट्रिन ब्रेमेरमन के महत्पवूर्ण कार्यो पर आधारित थे।

Leave a comment