ट्रिपल एक्स के लिए जमकर पसीना बहा रहीं दीपिका

ट्रिपल एक्स के लिए जमकर पसीना बहा रहीं दीपिका

आगामी हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज के लिए दीपिका पादुकोण ने अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दीपिका अभी कनाडा के टोरंटों में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। दीपिका के साथ झरनों के देश कनाडा में शूटिंग की जा रही है। इस बारे में सूत्रों ने पुष्टि की है कि दीपिका ने ट्रिपल एक्स के सीन के लिए काफी पसीना बहाया है। हॉलीवुड के कुछ स्टंट निर्देशकों से संपर्क भी किया है, ताकि वह अपने किरदार में फिट बैठ सके। अभी तक दीपिका ने जितनी फिल्में की हैं, सभी के किरदार को दीपिका ने फिल्म में खुलकर जिया है। किरदार में उतरना और उसके हिसाब से तैयारी करना दीपिका का सबसे बड़ा एक्स फैक्टर है। इसलिए हर निर्देशक उन्हें कास्ट करने की होड़ में लगे रहते है।

दीपिका की यह पहली हॉलीवुड फिल्म है। जिसमें वह सीधे विन डीजल जैसे एक्शन हीरो के साथ होंगी। दीपिका से जुड़े सूत्रों ने यह भी बताया है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान दीपिका के समर्पण भाव से ट्रिपल एक्स की पूरी टीम काफी खुश है। फिलहाल दीपिका अपनी इस पहली एक्शन फिल्म के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज 2017 में रिलीज होगी।

 

Leave a comment