
Kangana Ranaut Tweet: कोरोना के समय से फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। कोरोना के बाद भी बड़े बड़े एक्टर और बड़ी बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई और वो जादू नहीं दिखा पाई जो कोरोना के पहले दिखाया करती थीं। हाल ही में ट्रेड एक्सपर्ट ने जानकारी दी है कि PVR, INOX को करोड़ों का घाटा उठाना पड़ा है, जिससे करीब 50 अंडर परफॉर्मिंग थिएटर बंद किए जाएंगे। अब कंगना रनोट ने इस पर निराशा जताई है। ट्रेड एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने हाल ही में ट्वीट कर लिखा है, 'बॉक्स ऑफिस किसी को नहीं छोड़ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार पीवीआर को साल 2023 के शुरुआती तीन महीनों में 333 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। जबकि पिछले साल इसे 170 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा था। अब पीवीआर अगले 6 महीने में खराब परफॉर्म करने वाले 50 थिएटर को बंद करने पर विचार कर रहा है।'
रिपोर्ट आते ही कंगना ने इस पर निराशा जताते हुए लिखा है, 'हमें देश में और थिएटर्स की जरुरत है। हमें ज्यादा स्क्रीन्स चाहिए। ये फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत गलत है। मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखना बेहद खर्चीला हो चुका है, दोस्तों और परिवार के साथ फिल्म देखने जाने में मिडिल क्लास परिवार की सैलेरी का बड़ा हिस्सा लगता है। इस पर कुछ किया जाना चाहिए।'
बताते चलें, लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 के शुरुआती 3 महीनों में पीवीआर और आइनॉक्स को 105 करोड़ का नुकसान हुआ था, जबकि पूरे साल का नुकसान 170 करोड़ रुपए रहा था। मार्च 2023 में दो कंपनियां पीवीआर लिमिटेड और आइनॉक्स लीजर मर्च होकर अब पीवीआर आइनॉक्स लिमिटेड बन चुकी हैं।
वहीं कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनोट की इस साल 4 फिल्में रिलीज होने वाली हैं। टीकू वेड्स शेरू को को कंगना ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है साथ ही साथ तेजस, इमरजेंसी और चंद्रमुखी 2 में कंगना लीड रोल निभाएंगी।
Leave a comment