सलमान खान के घर फायरिंग के मामले में 5वां आरोपी गिरफ्तार, शूटर्स को पैसे देकर की थी मदद

सलमान खान के घर फायरिंग के मामले में 5वां आरोपी गिरफ्तार, शूटर्स को पैसे देकर की थी मदद

Salman Khan Firing Case: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर फायरिंग के मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है जहां इस फायरिंग में संलिप्त पांचवां आरोपी पकड़ा गया है। दरअसल, मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने एक और शख्स को गिरफ्तार किया है। इस शख्स को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। वहीं आरोपी का नाम मोहम्मद चौधरी बताया जा रहा है। इस शख्स पर आरोप है कि इसने शूटर्स की मदद की थी। सूत्रों के अनुसार, शख्स ने दो शूटर्स विक्की गुप्ता और सागर पाल को पैसों की मदद की थी।

मामला हुआ पेचीदा

वहीं अब ये मामला और भी ज्यादा पेचीदा बन गया है। दरअसल, पुलिस कस्टडी में एक आरोपी ने आत्म हत्या कर ली थी। आरोपी का नाम अनुज थापन बताया जा रहा है। क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार, क्राइम ब्रांच की कस्टडी में अनुज थापन ने बिछौने जैसी किसी चीज से फांसी लगाई थी। खबर के अनुसार, सेंट जॉर्ज अस्पताल में उसे एडमिट कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई। वहीं अनुज के परिवार ने इस सुसाइड पर सवाल उठाए हैं और उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इसके साथ ही उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है। परिवार वाले कह रहे हैं कि हिरासत में हुई उनकी मौत संदेह से घिरी है और इसकी ढंग से जांच होनी चाहिए।

सुबह के समय हुई फायरिंग

बता दें, सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर 4 अप्रैल को सुबह फायरिंग हुई। घटना सुबह करीब पांच बजे की है। इससे पहले 2022 में सलमान खान के पिता घर के बाहर जॉगिंग कर रहे थे, तभी उन्हें एक खत के जरिए धमकी दी गई थी। इसके बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। बाद में नवंबर 2023 में उन्हें एक धमकी भरा ईमेल मिला। इसके अलावा कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कई बार सलमान को जान से मारने की धमकी दे चुका है। ऐसे में एक बार फिर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की घटना हुई।

Leave a comment