बॉम्बे वेलवेट' में रणबीर का काम रहा अच्छा : कल्की कोचलीन

बॉम्बे वेलवेट' में रणबीर का काम रहा अच्छा : कल्की कोचलीन

नयी दिल्ली : मार्गरीटा विद आ स्ट्रॉ  की अभिनेत्री यानी कल्कि कोचलिन हुई मिड़िया से रुबरु और की बहुत सारी बाते । जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का कहना है कि ये जवानी है दिवानी के उनके सह-कलाकार रणबीर कपूर ने आगामी फिल्म बॉम्बे वेलवेट में शानदार काम किया है। बॉम्बे वेलवेट का निर्देशन कल्कि के पूर्व पति अनुराग कश्यफप ने किया है।

आपकों बता दें कि इस फिल्मत में रणबीर कपूर के आपोजिट अनुष्काक शर्मा भी हैं। कल्कि ने कहा, मैंने फिल्म देखी है। मुझे बहुत पसंद आई। यह मुंबई को को पूरी तरह से अलग देखने का माध्यम है। फिल्मह में रणबीर जॉनी बलराज का किरदार निभा रहे हैं।  

कल्कि की फिल्म  मार्गरीटा विद आ स्ट्रॉल हाल ही रिलीज हुई है। दर्शकों ने उनकी एक्टिंआग का पसंद किया है. बॉम्बे वेलवेट में पहली बार फिल्म्कार करण जौहर निगेटिव किरदार में दिखाई देंगे। फिल्मक का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. आपको बता दें कि अनुष्का् इस फिल्मर के अलावा जल्द  ही दिल धड़कने दो में भी नजर आयेंगी। 

 

Leave a comment