करण जौहर ने बयां की हमारी अधूरी कहानी

करण जौहर ने बयां की हमारी अधूरी कहानी

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म हमारी अधूरी कहानी का ट्रेलर अभी आधिकारिक रुप से जारी नहीं हुआ है जबकि फिल्म निर्माता करण जौहर ने इसकी तारीफ करते हुए इस बेहतरीन बताया है।

42 वर्षीय जौहर ने ट्विटर पर फिल्म के ट्रेलर और इसके निर्देशक मोहित सूरी की प्रशंसा की है। जौहर ने लिखा कि मोहित की हमारी अधूरी कहानी का ट्रेलर देखा। भावनाओं पर उनकी पकड अविश्वसनीय है। करण जल्द  ही आगामी फिल्मं बॉम्बेी वेलवेट में निगेटिव किरदार में नजर आनेवाले हैं।

इस फिल्म में विद्या बालन भी हैं और इसे महेश भट्ट की विशेष फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है। पूजा भट्ट ने इस फिल्म को लेकर अपने पिता और मोहित सूरी की प्रशंसा की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, मुझे हमारी अधूरी कहानी के कुछ हिस्से देखने को मिले और इसने मुझे रुला दिया। मोहित और महेश भट्ट को धन्यवाद।

विद्या बालन और इमरानी हाशमी इससे पहले भी दो फिल्मोंब में नजर आ चुके हैं। विद्या इस फिल्म, को खासा उत्सानहित हैं। वहीं इमरान हाल ही में फिल्मफ मि. एक्स  में नजर आ चुके हैं। फिल्म  को दर्शकों का कोई खास रिस्पां स तो नहीं मिला लेकिन दर्शक हमारी अधूरी कहानी से उम्मी द लगाये बैठे है। फिल्म 12 जून का रिलीज होगी।

 

Leave a comment