31 साल की हुई सिंगर श्रेया घोषाल

 31 साल की हुई सिंगर श्रेया घोषाल

फेमस प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल आज 31 साल की हो गई हैं। और इसी के साथ श्रेया ने फिल्म इडंस्ट्री में भी अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं। श्रेया 12 मार्च 1984 को एक बंगला फेमिली पैदा हुईं. उनके फादर एक न्यूक्लियर इंजीनियर हैं जबकि मदर लिट्रेचर की स्टूडेंट हैं। 

श्रेया चार साल की एज से म्यूजिक सीख रही है उनकी पहली गुरू और संगीत की दुनिया की साथी उनकी मां ही थी जिनके साथ वे हारमोनियम पर संगत करके गाया करती थीं। श्रेया ने अपनी शुरूआत टीवी पर म्यूजिक टैलेंट हंट शो सारेगामा के चाइल्ड स्पेशल से की थी जिसे उन दिनों सोनू निगम होस्ट किया करते थे। जबकि फेमस म्यूजिक डायरेक्टर डुओ कल्याण जी आनंद जी में से एक कल्याण जी इस शो के जज थे। 

सारेगामा के चिलड्रन स्पेशल सीरीज में श्रेया घोषाल की आवाज पहली बार संजयलीला भंसाली की मां ने सुनी थी। और श्रेया की आवाज से भंसाली की मां मंत्रमुग्ध हो गईं। उन्होंने संजय लीला भंसाली को फौरन शो पर बुलाया और श्रेया का गाना सुनाया। संजय श्रेया की आवाज के मुरीद हो गए और साल 2000 में उन्होंने अपनी फिल्म देवदास के लिए श्रेया को साइन कर लिया। श्रेया महज 16 बरस की थीं और उन्हें ऐवर्या राय के लिए गाना था। उसी दिन  फिल्म इंडस्ट्री को आवाज की एक शानदार जादूगरनी मिल गई।

फिल्म देवदास के इस गाने के लिए श्रेया को अपना पहला नेशनल अवॉर्ड मिला। तभी से श्रेया के  सफर की शुरूआत की और श्रेया ने आज फिल्म इडंस्ट्री में अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं। श्रेया ने हाल ही में अपने चाइल्डहुड फ्रेंड शिलादित्य से शादी की हैनई दिल्ली।

फेमस प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल आज 31 साल की हो गई हैं। और इसी के साथ श्रेया ने फिल्म इडंस्ट्री में भी अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं। श्रेया 12 मार्च 1984 को एक बंगला फेमिली पैदा हुईं. उनके फादर एक न्यूक्लियर इंजीनियर हैं जबकि मदर लिट्रेचर की स्टूडेंट हैं।

श्रेया चार साल की एज से म्यूजिक सीख रही है उनकी पहली गुरू और संगीत की दुनिया की साथी उनकी मां ही थी जिनके साथ वे हारमोनियम पर संगत करके गाया करती थीं। श्रेया ने अपनी शुरूआत टीवी पर म्यूजिक टैलेंट हंट शो सारेगामा के चाइल्ड स्पेशल से की थी जिसे उन दिनों सोनू निगम होस्ट किया करते थे। जबकि फेमस म्यूजिक डायरेक्टर डुओ कल्याण जी आनंद जी में से एक कल्याण जी इस शो के जज थे। 

सारेगामा के चिलड्रन स्पेशल सीरीज में श्रेया घोषाल की आवाज पहली बार संजयलीला भंसाली की मां ने सुनी थी। और श्रेया की आवाज से भंसाली की मां मंत्रमुग्ध हो गईं। उन्होंने संजय लीला भंसाली को फौरन शो पर बुलाया और श्रेया का गाना सुनाया। संजय श्रेया की आवाज के मुरीद हो गए और साल 2000 में उन्होंने अपनी फिल्म देवदास के लिए श्रेया को साइन कर लिया। 

श्रेया महज 16 बरस की थीं और उन्हें ऐवर्या राय के लिए गाना था। उसी दिन  फिल्म इंडस्ट्री को आवाज की एक शानदार जादूगरनी मिल गई। फिल्म देवदास के इस गाने के लिए श्रेया को अपना पहला नेशनल अवॉर्ड मिला। तभी से श्रेया के  सफर की शुरूआत की और श्रेया ने आज फिल्म इडंस्ट्री में अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं। श्रेया ने हाल ही में अपने चाइल्डहुड फ्रेंड शिलादित्य से शादी की है।

Leave a comment