मिस्टर एक्स का ट्रेलर हुआ रिलीज़

 मिस्टर एक्स का ट्रेलर हुआ रिलीज़

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की आगामी फिल्मक \'मिस्ट र एक्सब\' का ट्रेलर लॉन्चि हो गया है. इस ट्रेलर में इमरान एक पुलिस ऑफिसर रघुराम राठौड़ की भूमिका में दिखाई देंगे. यह फिल्मं आपको अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्मू \'मिस्टफर इंडिया\' की याद दिला सकती है.

फिल्म  में इमरान भी गायब होकर अपने द़श्मिनों से बदला लेते नजर आयेंगे. इस फिल्मम में इमरान, अमायरा दस्तूर के साथ रोमांस करते नजर आयेंगे. आपको बता दें कि फिल्म  में इमरान हाशमी को दुश्म न मारने की कोशिश करते हैं और लैब में उसे अधमरा छोड़ कर चले जाते हैं.

कुछ समय बाद वो जिंदा हो जाता है लेकिन गायब होकर. इसके बाद शुरू होती हे बदले की कहानी और इमरान अपने दुश्मकनों से बदला लेते हैं. इमरान ने इस बारे में ट्विटर पर लिखा, \'मिस्टर एक्स\' को ट्रेंडिंग करते देखकर अच्छा लग रहा है. अच्छी अच्छी प्रतिक्रिया देने के लिए धन्यवाद.\' वहीं जैसे अनिल कपूर \'मिस्ट र इंडिया\' में लाल रोशनी में नजर आते थे वैसे ही इमरान इस फिल्मै में नीली रोशनी में दिखाई देंगे.  विक्रम भट्ट के डायरेक्श न में बनी इस फिल्मस में अरुणोदय सिंह और नोरा फतेही भी हैं.

 

Leave a comment