
अपने बेहद हॉट और बोल्ड अंदाज के लिए जाने जानी वाली ब्रिटेन की मॉडल सोफिया हयात एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार सोफिया ने होली से पहले एक बेहद हॉट बिकनी फोटोशूट से मानों तहलका मचा दिया है. जी हां!
अपनी नई फिल्म के लिए इस वक्त भारत में मौजूद ब्रिटेन की मॉडल सोफिया हयात ने बेहद हॉट बिकनी फोटोशूट करके होली के पहले ही एक बड़ा धमाका कर दिया है. आपको बता दें कि अश्मित पटेल के साथ आने वाली नई फिल्म सिक्स-एक्स में सोफिया कई बोल्ड सीन्स करती नजर आएंगी और यह उसकी एक झलक भर है. सोफिया से जब उनके इस अवतार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार्स सलमान और ऋतिक का नाम ले डाला.
सोफिया ने कहा कि जब बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान और ऋतिक ऐसा कर सकते हैं तो लड़की ऐसा क्यों नहीं कर सकती. आपको बता दें कि इसी शनिवार को सोफिया की नई फिल्म का मुहूर्त हुआ है.
सोफिया ऩे इस बिकनी फोटोशूट को होली के आसपास शुरू हो रही नई फिल्म को प्रमोट करने का बेहतरीन जरिया बनाया. उन्होंने भारत में एक चैनल के होली कार्यक्रम के दौरान अपना एक मजेदार अऩुभव भी सबसे बांटा.
फिलहाल सोफिया हयात नई फिल्म की तैयारी में हैं और सुर्खियों में छाये रहने का हुनर उनसे बेहतर कौन जानता होगा.
हाल में ट्विटर पर ऋतिक को बिना कपड़ों के देखने की ख्वाहिश जाहिर की तो अब अपनी बोल्डनेस की सफाई देते हुए सलमान-ऋतिक के टॉपलेस अंदाज को निशाना बनाया.
Leave a comment