
Bangladeshi Intruders Arrested: देश की राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने 40 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। जो फर्जी दस्तावेजों के सहारे दिल्ली में रह रहे थे। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं। जो घुसपैठियों के नेटवर्क और उनके अवैध दस्तावेज बनाने वाले रैकेट का खुलासा करते हैं।
दिल्ली पुलिस की बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के निर्देश पर अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया। खुफिया सूचनाओं की मदद से पुलिस ने दिल्ली के कई इलाकों जैसे कालिंदी कुंज, वसंत कुंज, सरोजिनी नगर जैसे कई इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान 40 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया। जिनके पास से बांग्लादेशी पहचान पत्रों की प्रतियां और फर्जी भारतीय दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, और पैन कार्ड, बरामद हुए।
इस मामले में पुलिस ने आगे बताया कि इन घुसपैठियों ने पश्चिम बंगाल के कूच बिहार, नदिया, और मेघालय की सीमाओं से अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया। कई मामलों में इन्हें एजेंट के जरिए फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराए गए। यही एजेंट इन लोगों के लिए दिल्ली और अन्य राज्यों में रोजगार और आवास की व्यवस्था करते थे।
फर्जी दस्तावेजों का रैकेट का भंडाफोड़
इस अभियान के तहत पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों का रैकेट का भी भंडाफोड़ किया है। जो बांग्लादेशी घुसपैठियों को फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनाकर देता था। पुलिस ने इनके पास से 11 फर्जी आधार कार्ड, कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी कई चीजें बरामद की हैं।
Leave a comment