
नई दिल्ली: कोरोना काल के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 15वेंदिन दो मैच खेले जाएंगे.पहल मैच बेंगलूरु और राजस्थान रॉयल के बीच खेला जाएगा. यहां मैच अबु धाबी में शेख जायदा स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच दिल्ली और कोलकात्ता के बीच खेला जाएगा. ये मैच शारजाह में खेला जाएगा.
आईपीएल के 13वें सीजन में बेंगलूरू और राजस्थान की टीमें अबतक 3 मैच खेल चुकी है. वहीं बेंगलूरू को इस सीजन में तीन में से 2 मुकाबले में जीत हासिल हुई है. जबकि एक मैच हार मिली है. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान की टीम को भी 3 मैच में खेल चुकी है. राजस्थान को भी 2 मैचों में जीत मिली है. जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
वहीं दिल्ली ने भी इस सीजन में अबतक 3 तीन मैच खेले है. जिसमें 2 मैचों में जीत हासिल की है. इसके साथ ही 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं कोलकात्ता ने भी इस सीजन में 3 मैच खेल है. तीन मैचों में 2 मैच में जीत हासिल की है. जबकि 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों के अंक तलिका में 4-4 अंक है.
पहला मैच बेंगलूरू और राजस्थान के बीच भारतीय समय अनुसार 3:30 बजे खेला जाएगा. वहीं दिल्ली और कोलकात्ता के बीच दूसरा मैच में 7:30 बजे खेला जाएगा.
Leave a comment