
हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने अनुबंधित खिलाड़ियों के वेतन को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है लेकिन बावजूद इसके कुछ खिलाड़ी इससे खुश नहीं हैं खिलाड़ियों का कहना है उन्हें बीसीसीआई की आय का बहुत कम हिस्सा मिल रहा है यह बात पिछले कुछ महीने से उठ रही थी और खिलाड़ी बोर्ड के सामने अपनी इस बात को रखना चाहते थे|अब पूर्व भारतीय आलराउंडर रवि शास्त्री ने भी खिलाड़ियों की इस मांग का समर्थन किया है रवि शास्त्री ने हाल में भुगतान राशि में की गई बढ़त को मामूली करार दिया पिछले महीने बीसीसीआई ने एए बी और सी वर्ग के अनुबंधों की राशि दोगुनी करते हुए क्रमशरू दो करोड़ एक करोड़ और 50 लाख रुपए कर दी थी बोर्ड ने टेस्ट मैच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए भी मैच फीस बढ़ाकर क्रमशरू 15 लाख छह लाख और तीन लाख रुपए कर दी|
इस संशोधित वेतन ढांचे से नाखुश शास्त्री ने कहा यह जो उन्हें मिल रहा है कुछ भी नहीं है दो करोड़ रुपए मामूली हैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को कितने पैसे मिल रहे हैं ग्रेसेल्स एजुकेशन ने आज शास्त्री को अपनी कौशल ट्रेनिंग पहल के लिए मेंटर और सलाहकार बनायाआईपीएल में किसी फ्रेंचाइजी से अनुबंध नहीं करने वाले चेतेश्वर पुजारा का उदाहरण देते हुए शास्त्री ने कहा कि बीसीसीआई को सुनिश्चित करना चाहिए कि सौराष्ट्र का यह खिलाड़ी इस टी20 लीग का हिस्सा नहीं बनने को लेकर चिंतित नहीं हो भारतीय टीम के पूर्व निदेशक शास्त्री ने आज कहा टेस्ट खिलाड़ी का ग्रेड अनुबंध सर्वोच्च होना चाहिए पुजारा शीर्ष पर होना चाहिए अन्य चोटी के खिलाड़ियों के बराबर आपका ए ग्रेड का अनुबंध भारी भरकम होना चाहिए उन्होंने कहा यह सर्वश्रेष्ठ ग्रेड है जहां पुजारा जैसे ए ग्रेड के खिलाड़ी को भारी भरकम राशि मिलती है और वह आईपीएल में खेलने या नहीं खेलने को लेकर चिंतित नहीं होता वह खुश होना चाहिए और उसे कहना चाहिए कि मैं देश के लिए दो महीने खेल सकता हूं और फिर जा सकता हूं इंग्लैंड इससे पहले इस तरह की खबरें आई थी कि भारतीय खिलाड़ी ग्रेड राशि में इजाफे से नाखुश हैं क्योंकि इंग्लैंडए आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के उनके समकक्ष क्रिकेटरों को उनके बोर्ड कहीं अधिक राशि दे रहे हैं|
Leave a comment