
ओलंपिक पदक जीतने वाली साक्षी मलिक के खेल करियर के लिए 2016 ख़ास रहा था तो 2017 उनकी ज़िंदगी के लिए दो अप्रैल को साक्षी मलिक ने अपने मंगेतर सत्यव्रत कादियान के साथ शादी कर ली साक्षी मलिक ने अपनी शादी में मोदी और कोहली को बुलाया साक्षी मलिक ने पूछा सरकार वादा पूरा कब करेगी|उनकी शादी साक्षी के होम टाउन रोहतक के पास बोहर गांव के नांदल भवन में पारपंरिक तरीके से हुई
रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के दो महीने बाद पिछले साल अक्टूबर में साक्षी की सगाई सत्यव्रत के साथ हुई थी शुक्रवार को साक्षी की शादी का मेहंदी समारोह हुआ और शनिवार को भी कई रस्में हुईं साक्षी के पति सत्यव्रत कादियान भी एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के कुश्ती खिलाड़ी हैं वे 2010 के यूथ ओलंपिक में ब्रॉन्ज और 2014 के कॉमनवेल्थ खेलों में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत चुके हैं बधाई देने वालों में साक्षी के फ़ैंस के अलावा साइना नेहवाल, विरेंदर सहवाग भी थे|साक्षी के पिता सुखबीर दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में कंडक्टर का काम करते हैं और उनकी मां सुदेश मलिक स्थानीय आंगनवाड़ी केंद्र में सेंटर सुपरवाइज़र हैं साक्षी ने 12 साल की उम्र में ही कुश्ती के कोच ईश्वर दाहिया से ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी|
Leave a comment