
हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने अनुबंधित खिलाड़ियों के वेतन को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है लेकिन बावजूद इसके कुछ खिलाड़ी इससे खुश नहीं हैं खिलाड़ियों का कहना है उन्हें बीसीसीआई की आय का बहुत कम हिस्सा मिल रहा है यह बात पिछले कुछ महीने से उठ रही थी और खिलाड़ी बोर्ड के सामने अपनी इस बात को रखना चाहते थे खिलाड़ियों का कहना है कि बीसीसीआई को 1400 करोड़ रुपए की कमाई हर साल होती है फिर खिलाड़ियों को सिर्फ 54 करोड़ रुपए आवंटित करना कहां तक उचित है|
कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने नए अनुबंध पर असंतोष जताते हुए कहा है कि इससे उनकी मांग पूरी नहीं होती है रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ महीनों से ही इस मामले को लेकर चर्चा चल रही है और खिलाड़ियों ने इसके समाधान के लिए कदम उठाने के लिए कहा था|वेबसाइट के मुताबिक कोच अनिल कुंबले ने खिलाड़ियों की आय के मौजूदा ढांचे को पूरी तरह से बदलने की बात कही है 2003 में केंद्रीय अनुबंध प्रक्रिया शुरू करने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा भारतीय कोच अनिल कुंबले ने इस बात पर काफी जोर दिया था कि सभी अनुबंधित खिलाड़ियों को राजस्व का बड़ा हिस्सा मिले कि कुछ प्रतिशत|
वहीं मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि लगभग सभी खिलाड़ियों ने इस विषय पर चर्चा में हिस्सा भी लिया था इस महीने की शुरूआत में कुंबले ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को भुगतान को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति के सामने एक प्रस्ताव पेश किया थाण् इसके बाद हाल में सीओ ने खिलाड़ियों के वेतन को बढ़ाकर दोगुना कर दिया था|
Leave a comment