भिवानी, पटाैदी और रोहतक के शूटरों ने साधा लक्ष्य पर निशाना

भिवानी, पटाैदी और रोहतक के शूटरों ने साधा लक्ष्य पर निशाना

सेक्टर-4स्थित एक निजी संस्थान में 24 मार्च से चार दिवसीय राव अमीलाल मेमोरियल ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का आगाज हुआ। इसका शुभारंभ कोसली विधायक विक्रम सिंह यादव ने किया। प्रतियोगिता के पहले दिन भिवानी, पटौदी, रोहतक सहित अन्य जिले के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 

संस्थान मैनेजर रमन यादव ने बताया कि 8-12, 13-18, 19- 21 और सीनियर शूटर 21 वर्ष से ऊपर सहित कई वर्गों में यह स्पर्धा कराई गई। चार दिन के दौरान कुल 55 वर्ग में स्पर्धाएं होंगी। इसमें विजेता बनने वाले निशानेबाज को कार्यक्रम के समापन पर सम्मानित किया जाएगा। कप्तान जगरूप यादव, सतपाल कोसलिया, मुख्याध्यापक चिरंजीलाल, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी जसवंत सिंह, मास्टर समय सिंह, प्रिंसिपल जगत सिंह, युद्धवीर सिंह, सेवानिवृत्त बीईओ यादराम आदि मौजूद रहे।  

Leave a comment