1 करोड़ के दंगल का 21 मार्च को होगा आगाज : अंबाला

1 करोड़ के दंगल का 21 मार्च को होगा आगाज : अंबाला

अंबाला में 1 करोड़ के दंगल का 21 मार्च यानी कल से आगाज होने वाला है ऐसे में भारत केसरी दंगल की तैयारियां अपने चरम पर है। छावनी के वॉर हीरोज़ मेमोरियल स्टेडियम में होने वाले दंगल का उद्घाटन राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी करेंगे । इस 1 करोड़ के दंगल में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान सहित रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल विजेता पीवी सिंधु  और जिमनास्टिक खिलाड़ी दीपा कर्माकर भी आएंगे। वहीं खेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा सरकार पीवी सिंधु को 50 लाख रूपये देकर सम्मानित करेगी। उधर पुलिस ने भी सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता कर लिए है। आपको बता दे अंबाला के इतिहास में लगभग 40 साल बाद राष्ट्रीय स्तर की दंगल प्रतियोगिता होने जा रही है। इससे पहले साल 1968 में कुश्ती प्रतियोगिता हुई थी जिसमे रूस्तमे हिंद दारा सिंह ने हिस्सा लिया था। 

Leave a comment