रोहतक : जिला के 194 खिलाड़ियों को मिलेगा कैश अवार्ड

रोहतक : जिला के 194 खिलाड़ियों को मिलेगा कैश अवार्ड

विभिन्न खेलों में देश व प्रदेश का नाम रोशन करने वाले जिला के 194 खिलाड़ियों को खेल विभाग की ओर से कैश अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। खिलाड़ियों को कैश अवार्ड महामहिम राज्यपाल कप्तान सह सोलंकी देंगे। यह अवार्ड 21 मार्च को अंबाला में होने वाले भारत केसरी दंगल के अवसर पर दिए जाएंगे। इसके लिए खेल विभाग स्थानीय अधिकारियों की ओर से खिलाड़ियों की सूची तैयार कर विभाग को भेज दी गई है। जिन खिलाड़ियों को अवार्ड दिया जाएगा उनमें से रोहतक में सबसे ज्यादा बॉक्सर, कुश्ती, एथलेटिक्स, कबड्डी, नेट बॉल व पैरा ओलंपिक खिलाड़ी शामिल हैं।

खिलाड़ियों को यह कैश अवार्ड वर्ष 2015-16 की खेल उपलब्धियों के तहत दिए जाएंगे। जिन खिलाड़ियों ने उस वर्ष राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला दूसरा या तीसरा स्थान जीता है। उनको यह कैश अवार्ड दिए जाएंगे। इसके लिए विभाग की ओर से हाल ही में एक सूची तैयार की गई है। खिलाड़ियों को अंबाला ले जाने के लिए छोटू राम खेल स्टेडियम से विभाग की ओर से गाड़ी ले जाई जाएंगी। कैश अवार्ड की सूचना संबंधित खेलों के खिलाड़ियों को दी गई है।जिला के 194 खिलाड़ियों को कैश अवार्ड दिया जाएगा। यह अवार्ड महामहिम राज्यपाल कप्तान सह सोलंकी द्वारा दिया जाएगा। इसके लिए विभाग ने सूची तैयार की है।

Leave a comment