
उच्चतम न्यायालय द्वारा बनाई गई प्रबंधक समित (COA) तथा राज्य क्रिकेट संघों के बीच चल रहे झगड़े के चलते यदि आईपीएल 2017 का आयोजन नहीं हुआ तो बीसीसीआई दिवालिया भी हो सकता है।एक साक्षात्कार में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि अगर वह आईपीएल को छूते हैं तो ये बड़ी आपदा होगी। तर्कों के आधार पर यदि आईपीएल2017 आयोजित नहीं हुआ तो बीसीसीआई को 2500 करोड़ रुपए का नुकसान होगा और दिवालिया हो जाएगा।
आईपीएल का हर मैच कराने के लिए राज्य संघों को 60 लाख रुपए मिलते हैं। इसमें से 30 लाख रुपए BCCI देता है तो 30 लाख आईपीएल की फ्रेंचाइजी देती हैं। इसी रकम से मैच अभ्यास फ्लडलाइट मैदान तैयार करने और ग्राउंड स्टाफ को सैलरी आदि दी जाती है।न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट वन-डे और टी20 सीरीज में खतरे में थे इस दौरान राज्य संघों ने कहा था कि वह इतना खर्चा वहन नहीं कर पाएंगे इसलिए उच्चतम न्यायालय ने उन्हें फण्ड जारी करने की अनुमति प्रदान कर दी थी।लेकिन अब आईपीएल के लिए इस प्रकार की कोई सम्भावना नजर नहीं आ रही है। कुछ राज्य संघों का कहना है कि जब तक बोर्ड और फ्रेंचाइजी से उन्हें फण्ड नहीं मिलेगा वे आयोजन कराने में असमर्थ हैं। इस साल आईपीएल शुरू होने की तारीख 5 अप्रैल है तब तक इंतजार करके देखना होगा कि आगे क्या होता है।
Leave a comment