
पूर्व विश्व नम्बर वन स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर दुबई टेनिस चैम्पियनशिप में उलटफेर का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन रोजर फेडरर को दूसरे दौर में रूस के 116वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एवगेनी डोनेस्की ने 3-6, 7-6, 7-6 से शिकस्त दी।रूसी खिलाड़ी के खिलाफ हुए इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में स्विट्जरलैंड के फेडरर ने पहला सेट आसानी से 6-3 से अपने नाम किया लेकिन इसके बाद डोनेस्की ने उलटफेर कर अगले दोनों सेट जीत फेडरर को बाहर का रास्ता दिखाया।
एक अन्य मुकाबले में विश्न नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने स्पेन के गार्सिया लोपेज को आसानी से शिकस्त दी। मरे ने लोपेज को सीधे सेटों में 6.2ए 6.0 से हराया।इस जीत के साथ मरे ने क्वार्टरफाइनल में भी प्रवेश कर लिया है। अब उनका मुकाबला जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर से होगा। वहीं ब्रिटेन के एक अन्य खिलाड़ी डैन इवांस को फ्रांस के गेल मोनफिल्स ने 6-4, 3-6, 6-1 से शिकस्त दी।

Leave a comment