53 ओवर में गिरे 20 विकेट अब कोलकाता की पिच पर धोनी ने उठाए सवाल

53 ओवर में गिरे 20 विकेट अब कोलकाता की पिच पर धोनी ने उठाए सवाल

मात्र 125 रन पर ऑलआउट होने के बाद भी विजय हजारे ट्रॉफी में धोनी की टीम झारखंड ने 42 रन से मैच जीत लिया। मैच जीतने के बाद भी धोनी ईडन गार्डन की पिच से खुश नजर नहीं आए। मैच खत्म होते ही उन्होंने इस बारे में पिच क्यूरेटर से बात की और विकेट के उछाल पर हैरानी जताई। धोनी ने नहीं की शिकायत

कोलकाता के ईडन गार्डन के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने कहा कि धोनी ने उनसे इस बारे में बात की लेकिन वो पिच को लेकर शिकायत नहीं कर रहे थे। मुखर्जी ने कहा उन्होंने धोनी मेरे पास आकर कहा था कि पिच पर बहुत ज्यादा मूवमेंट थाए लेकिन उन्होंने शिकायत नहीं की। वो सिर्फ मुझसे मिलने आए थे क्योंकि उनके  U.19 दिनों में मैं उनका ईस्ट जोन का कोच था। उनके पिछले मैच में मैं यहां नहीं था इसलिए वो मुझे मिलने आए थे। मुखर्जी ने ये भी कहा कि पिच से मैं भी खुश नहीं था। इसपर बहुत ज्यादा स्विंग और मूवमेंट था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मैच खत्म होने के बाद धोनी ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और सीधे मुखर्जी से मिलने पहुंच गए थे। दोनों के बीच करीब 5 मिनट तक चर्चा होती रही। गौरतलब है कि टीम इंडिया के कप्तान रहते हुए पहले भी कई बार धोनी कोलकाता की पिच पर सवाल उठा चुके हैं। बता दें कि कभी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के ज्वाइन सेक्रेटरी रहे मुखर्जी अब यहां पिच क्यूरेटर हैं।

 

Leave a comment