
फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी के पिता वीरप्पा शेट्टी का आज तडक़े लंबी बीमारी के कारण एक निजी अस्पताल मे निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।उनके परिवार में पत्नी पुत्र सुनील और पुत्री सुजाता हैं। सुनील शेट्टी के करीबियों के अनुसार वीरप्पा का कल देर रात डेढ़ बजे ब्रीच कैंडी में अंतिम सांस लीं।शेट्टी का अंतिम संस्कार कल होगा। शेट्टी को वर्ष 2013 में पक्षाघात लकवा हुआ था जिसके बाद उनके घर में ही सघन चिकित्सा कक्ष बनाया गया था।
सुनील फिल्मों के काम से समय निकाल कर अपने पिता की देखभाल करते थे। सुनील के पिता होटल का व्यवसाय करते थे और पिता की बीमारी के दौरान सुनील शेट्टी पिता का व्यवसाय देखते थे।ऐसे में बॉलीवुड के अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, सोनू सूद, महिमा चौधरी समेत कई सितारे शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे।सुनील शेट्टी की लडकी आथिया वर्तमान में देश से बाहर हैं और उनकी आने वाली रोमांटिक.हास्य फिल्म मुबारकन की शूटिंग कर रही हैं।

Leave a comment