
ज़ीलैंड के हैमिलटन में न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया चौथा एक दिवसीय मैच न्यूज़ीलैंड ने सात विकेट जीत लिया है और सीरीज को 2.2 में बराबरी करने में कामयाब हुआ है अब दोनों टीमों के बीच आखिरी एकदिवसीय मैच 4 मार्च को ऑकलैंड में खेला जाएगा जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह सीरीज जीतने में कामयाब होगी इस जीत में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल हीरो साबित हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 50 ओवरों में 279 रन बनाए थे|
साउथ अफ्रीका की तरफ से कप्तान एबी डीविलियर्स ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए डीविलियर्स ने 59 गेंदों का सामना करते हुए अपने पारी तीन छक्के और चार चौके लगाए फाफ डुप्लेसिस ने भी 97 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए 280 रन का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड का शुरुआत अच्छी नहीं रही टीम का स्कोर जब सिर्फ पांच रन था तब सलामी बल्लेबाज डीन ब्राउनली चार रब बनाकर पवेलियन लौट गए दूसरे विकेट के लिए मार्टिन गुप्टिल और कप्तान केन विलियमसन के बीच 72 रन की साझेदारी हुई न्यूज़ीलैंड का स्कोर जब 77 रन था तब विलियमसन 21 रन बनाकर इमरान ताहिर गेंद पर आउट हुए|
Leave a comment