कुश्ती दंगल में रोहतक के खिलाड़ियों ने मारी बाजी

कुश्ती दंगल में रोहतक के खिलाड़ियों ने मारी बाजी

चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में पिछले 4 दिनों से चल रही आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती दंगल का समापन हो गया। इस दंगल में देश के 133 विश्विद्यालयों के सेंकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया। महिला और पुरुष के मुक़ाबलों पर एम डी यू का दबदबा रहा। हर वर्ग में एम डी यू रोहतक के पहलवानों ने गोल्ड हासिल किया। समापन कार्यक्रम में भाजपा अनुसाशन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गनेशी लाल ने विजेता पहलवानों को सम्मानित किया। 

​कई दिनों से चल रहे दंगल का गत रात समापन हुआ। विजेता खिलाड़ियों को समानित किया गया। पुरुष और महिला चैंपियनशिप पर ओवरआल विजेता एम डी यु रोहतक बना। जीत से उत्साहित टीम के कोच राजकुमार ने कहा कि 25 बार से हमारे विश्विद्यालय के पहलवान अपना दम ख़म दिखाते हुए जीत हासिल कर ओवरआल चैंपियन बन रहे हैं।  एम डी यु रोहतक के गोल्ड मैडल विजेताओं ने कहा की वो ये पहले से सोचकर आये थे की उन्हें गोल्ड मैडल मिलेगा। जो उन्हें मिल गया हैएवो बहुत खुश हैं। आगे नेशनल की तैयार में जुट जाएंगे और बेहतर खेल दिखाएंगे। 

Leave a comment