
भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारतीय टीम और उसके कप्तान विराट कोहली उनके सपनों को पूरा कर रहे हैं। गावस्कर ने कहा है कि पहले वीरेंद्र सहवाग ने उनकी बल्लेबाजी को लेकर सपने को पूरा किया अब अपने साथ टीम को भी सफल बना रहे कोहली भी ऐसा ही कर रहे हैं।गावस्कर ने कहा कि जब वह कप्तान थे तो भारतीय टीम को इसी तरह जीत के मुकाम पर पहुंचाना चाहते थे जैसे इन दिनों टीम इंडिया सफलता के रथ पर सवार है। उन्होंने कहा कोहली और उनकी टीम जो कर रही है वह शानदार है। टेस्ट क्रिकेट में इस तरह का विजय अभियान शानदार है। वे मेरा सपना पूरा कर रहे हैं।
गावस्कर अपनी किताब सनी डेज के 40 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण से बात कर रहे थे। गावस्कर ने इस बातचीत में भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग की भी जमकर तारीफ की।गावस्कर ने कहा कि जब सहवाग भारतीय टीम में आए तो तो उन्होंने पहली बार किसी ऐसे भारतीय बल्लेबाज को देखा जो उनके सपने की तरह से गेंद को हिट करता था। गावस्कर ने कहा कि वह भी इसी तरह से गेंद को हिट करना चाहते थे।उन्होंने आगे कहा मैं हमेशा टेस्ट मैच की पहली गेंद को सीधे छक्के लिए भेजना चाहता था। मैं अपने करियर में केवल एक बार ऐसा कर पाया लेकिन सहवाग ने ऐसा बार.बार किया। वह बेहतरीन बल्लेबाज था जो हिम्मत भरे शॉट खेलता था।
Leave a comment