हरभजन ने बताया क्यों विराट से बेहतर हैं सचिन

हरभजन ने बताया क्यों विराट से बेहतर हैं सचिन

विराट कोहली ने हाल के वर्षों में अपनी जोरदार बैटिंग से बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इससे उनकी तुलना महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ होने लगी हैं। लेकिन ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि सचिन तेंदुलकर विराट कोहली से कहीं बेहतर हैं। पुणे में एक स्पोर्ट्स फेस्टिवटलSporTale के दौरान हरभजन ने ये बातें कहीं।सचिन और विराट की तुलना के बारे में पूछे गए सवाल पर भज्जी ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना गलत है क्योंकि वे अलग युग में खेले और अलग गेंदबाजों का सामना किया। लेकिन हरभजन ने सचिन को कोहली से बेहतर बताते हुए कहा फिर भी मैं सचिन को कोहली से ऊपर रखूंगा क्योंकि जिन गेंदबाजों का सामना उन्होंने सचिन किया वह आज के गेंदबाजों से बेहतर हैं।

हरभजन ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कोहली बहुत ही जोशीले खिलाड़ी हैं। वह जिम्मेदारी लेना पसंद करते हैं और टीम से भी वही उम्मीद करते हैंए जोकि काम आया और टीम ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। 

Leave a comment