
कहते हैं दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। क्रिकेटर मोहम्मद सिराज पर ये कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है। मोहम्मद सिराज को आईपीएल के दसवें सीजन में हैदराबाद सनराइजर्स ने 2 करोड़ 60 लाख रुपये में खरीदा है।मोहम्मद सिराज के पिता एक ऑटो ड्राइवर हैं। आईपीएल में चुने जाने पर मोहम्मद सिराज ने कहा कि आईपीएल में खेलना मेरा सपना था। रणजी मैच में मेरे प्रदर्शन का फायदा मिला। जिसकी वजह से आईपीएल में खेलने का मेरा सपना पूरा हुआ।
आईपीएल में इतनी बड़ी प्राइज हासिल करने के बाद मोहम्मद सिराज ने बताया कि उनके दिमाग में पहली बात जो चल रही वो है हैदराबाद के अच्छे इलाके में अपने पिता मोहम्मद गौस और माता शबाना बेगम के लिए घर खरीदना। मोहम्मद सिराज ने बताया कि क्रिकेट खेलते हुए मुझे अपनी पहली कमाई याद है।

Leave a comment