
क्रिकेट प्रशंसकों को भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच जल्द ही मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों देशों की टीमें में जून में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश में एक.दूसरे के आमने.सामने होंगी। 15 से 26 मार्च तक बांग्लादेश में होने वाले इमर्जिंग कप में एशिया महाद्वीप की अन्य टीमें भी हिस्सा लेंगी।इससे पहले इमर्जिंग कप का आयोजन 2013 में हो चुका है। इस टूर्नामेंट में पिछली बार 23 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस टूर्नामेंट को एशियन क्रिकेट काउंसिलद्ध आयोजित करती है। इस बार आयोजकों ने नियमों में कुछ बदलाव किया है जिसके अनुसार प्रत्येक देश के 23 साल से अधिक उम्र के 4 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले पाएंगे। इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट इस तरह तैयार किया गया है कि इसमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमें कम से कम एक बार तो हर टीम के खिलाफ खेलेंगी ही। इसके बाद फाइनल की रेस के लिए नॉकआउट राउंड होगा।
भारत की सीनियर टीम इसी बीच ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज खेल रही होगी तो ऐसे में 23 साल से ऊपर के 4 खिलाड़ी टीम इंडिया से नहीं होंगे। इसके अलावा पिछले कुछ समय से भारत की अंडर.19 टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। संभव है कि चयनकर्ता इसी टीम से ज्यादातर खिलाड़ियों को मौका दें।
Leave a comment