युवराज ने फिर साबित किया उन्हें यूं नहीं कहा जाता सिक्सर का सरताज

युवराज ने फिर साबित किया उन्हें यूं नहीं कहा जाता सिक्सर का सरताज

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह गगनचुंचबी सिक्सर उड़ाने के लिए जाने जाते है। वर्ल्ड क्रिकेट में युवराज सिंह को गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाने के लिए जाना जाता है। युवराज ने हाल ही अपने इस बैटिंग मैजिक को फिर साबित किया है। हालांकि यह कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं था फिर भी युवराज ने इस मैच में लगातार तीन सिक्सर जड़ा जिसके बाद पूरा स्टेडियम तालियों से गूंजने लगा। युवराज सिंह ने सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के दौरान मध्य क्षेत्र के खिलाफ गए एक मैच में अपनी बल्लेबाजी के अनूठे हुनर का फिर परिचय दिया।

 

Leave a comment