
विकेटकीपर बैट्समैन मोहित अहलावत ने टी.20 में ट्रिपल सेंचुरी लगाई है। यहां ललिता पार्क में चल रहे मैच में मोहित ने 72 बॉल्स में 14 चौके और 39 छक्के लगाकर ट्रिपल सेंचुरी पूरी की। बता दें कि 21 साल के मोहित दिल्ली की रणजी टीम से भी खेल चुके हैं। इंडिया के लिए खेलना चाहते हैं मोहित |
मोहित बोले पहली बार रणजी में सेलेक्शन हुआ तो अच्छा परफॉर्मेंस नहीं दे पाया था। अब कमियों को दूर कर रहा हूं और चाहता हूं कि रणजी में मौका मिले। अच्छा खेला तो देश के लिए खेलने का मौका मिल सकता है।ट्रिपल सेंचुरी पर मोहित ने कहा पहली बैटिंग थी दबाव नहीं था मेरे ऊपर शुरू से अटैकिंग गेम खेला150 बनाने के बाद लगा कि स्कोर को और बड़ा किया जा सकता है।कोच संजय भारद्वाज ने कहा मोहित में टैलेंट है उसने DDC लीग में भी 150 और 200 रन का स्कोर बनाया था। अगर रणजी में खेलने का मौका मिला तो वो अच्छी क्रिकेट खेलेगा। पिता ने मेरी क्रिकेट में रूचि देखते हुए सिर्फ दबाव बनाया बल्कि पैसों की व्यवस्था की और मुझे दिल्ली भेजा। यह उसी का परिणाम है।

Leave a comment