
दुनिया भर में क्रिकेट की सबसे मशहूर और क्रिकेट बाइबल कही जाने वाली मैग्जीन विस्डन के कवर फोटो पर अब कप्तान विराट कोहली नजर आएंगे। विस्डन ने अपने 2017 के एडिशन में विराट कोहली को कवर पेज पर छापा है। विजडन के कवर पेज पर जगह पाना किसी भी क्रिकेटर के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। पिछले चार सालों में विजडन के कवर पेज पर जगह पाने वाले कोहली दूसरे भारतीय हैं|2014 में संन्यास के बाद सचिन तेंडुलकर विजडन के कवर पेज पर नजर आए थे।
इस बार विजडन क्रिकेटर्स ऑल्मनैक 2017 के कवर पेज पर रिवर्स.स्वीप शॉट मारते कोहली की फोटो है। विराट ज्यादातर क्रिकेट के ट्रडीशनल शॉट खेलते दिखते हैंए वह कभी.कभी ही रिवर्स स्वीप जैसे अनऑर्थोडॉक्स शॉट्स खेलते हैं। विजडन का 2017 संस्करण 6 अप्रैल को प्रकाशित होगा।

Leave a comment