
युवराज सिंह ने कटक में अपनी शानदार शतक और भारत की जीत का जश्न कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ मिलकर मनाया। युवराज इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के लिए कोलकाता रवाना होने से पहले कटक के होटल में कैंसर पीड़ित बच्चों से मिलने पहुंचे थे।
कटक के बाराबती स्टेडियम में तूफानी पारी खेलने वाले युवराज ने इस दौरान बच्चों के साथ खूब मस्ती की। राज्य के दो पूर्व क्रिकेटर देवाशीष मोहंती और शिव सुंदर दास ने युवराज के साथ बच्चों की इस मुलाकात का इंतजाम किया था।
इन बच्चों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्चें युवराज के साथ समय बिताकर काफी खुश दिखें। कैंसर को मात देने वाले युवराज हमेशा कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। युवराज ने ना सिर्फ कैंसर को मात दी है बल्कि कैंसर के बावजूद खुद को वापस से क्रिकेट के मैदान में साबित किया है।
युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे में 150 रनों की शानदार पारी खेली। युवराज के लिए यह मैच इसलिए भी खास रहा क्योंकि कैंसर के बाद युवराज ने वनडे क्रिकेट में पहला शतक लगाया। युवी के बल्ले से 6 साल बाद वनडे सेंचुरी निकली।
Leave a comment