शाहरुख ने युवी और धौनी को बताया शेर, फिल्मी अंदाज में दी जीत की बधाई

शाहरुख ने युवी और धौनी को बताया शेर, फिल्मी अंदाज में दी जीत की बधाई

कटक में भारत की इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जीत का जश्न छाया हुआ है। लोग ट्वीट के जरिये उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। 

इसी बीच बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है। लेकिन शाहरुख की बधाई का अंदाज भी अनोखा है। उन्होंने बिलकुल फिल्मी स्टाइल में टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है।

टीम में सेलेक्शन पर युवराज की पुराने नोट से की थी तुलना, सहवाग ने दिया ये शानदार जवाब शाहरुख ने रईस के एक डायलॉग के जरिये टीम को बधाई देते हुए लिखा है, युवराज और धौनी की शानदार पारी को देखना सुखद था, सच में शेरों का जमाना होता है।

शाहरुख खान ने गुरुवार को ही ऱईस का एक नया टीजर शेयर किया था, जिसमें वह ये डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं, दिन और रात लोगों के होते हैं। शेरों का जमाना होता है।

Leave a comment